world

IND VS SL: कोहली के 100वें टेस्ट में भारत की विराट जीत, श्रीलंका को बुरी तरह हराया, जडेजा ने किया कमाल

विस्तार

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट को भारतीय टीम ने पारी और 222 रन से अपने नाम कर लिया है। मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम को पहले पहली पारी में 174 रन और फिर दूसरी पारी में 178 रन पर समेट दिया। टीम इंडिया ने पहली पारी में आठ विकेट पर 574 रन बनाए थे। भारत की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे। उन्होंने नाबाद 175 रन बनाने के अलावा मैच में नौ विकेट भी लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। यह भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच था। टीम ने उन्हें तोहफे में एक शानदार जीत दी है।

पारी के अंतर के हिसाब से भारत की श्रीलंका पर ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है। उससे पहले उसने नागपुर में 2017 में खेले गए टेस्ट मैच में पारी और 239 रन से हराया था। वहीं, 2017 में पल्लेकेले में पारी और 171 रनों से जीत हासिल की थी। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भारत अपने पुराने रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया। उसने 2018 में राजकोट में वेस्टइंडीज को पारी और 272 रनों से हराया था।

भारत की टेस्ट में सबसे बड़ी जीत (पारी के हिसाब से)

खिलाफ जीत का अंतर मैदान साल
वेस्टइंडीज पारी और 272 रन राजकोट 2018
अफगानिस्तान पारी और 262 रन बेंगलुरु 2018
बांग्लादेश पारी और 239 रन मीरपुर 2007
श्रीलंका पारी और 239 रन नागपुर 2017
श्रीलंका पारी और 222 रन मोहाली 2022

कपिल देव से आगे निकले अश्विन
रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने महान ऑलराउंडर कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। कपिल देव ने 434 विकेट लिए थे। टीम इंडिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम दर्ज है। कुंबले ने 619 विकेट चटकाए थे। कपिल देव के बाद पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 417 विकेट लिए थे। दो तेज गेंदबाजों जहीर खान और इशांत शर्मा के नाम 311-311 विकेट दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button