india

UPSC Civil Service Exam 2022: प्रीलिम्स से लेकर इंटरव्यू तक पूरी चयन प्रक्रिया के आयोजन में लगता है कितना समय, जानें यहाँ

विस्तार

भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शामिल सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। CSE 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अब प्रीलिम्स परीक्षा में हिस्सा लेना होगा,जिसका आयोजन अब से लगभग 3 महीने के बाद पांच जून 2022 को किया जाएगा। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने CSE 2022 में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से दो फरवरी 2022 से 22 फरवरी 2022 केबीच आवेदन मांगे थे। इस बार यह परीक्षा 1011 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है। अभ्यर्थियों को इस परीक्षा से जुड़े अपडेट्स के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। वहीं, अगरआप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे हैं तो इनकी बेहतर एवं पक्की तैयारी के लिए आप सफलता के Exam Preparation FREE Course- Subscribe Now की सहायता ले सकते हैं औरइनकी कम्पलीट तैयारी कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया पूरा होने में लगता है कितना समय :

कोरोना महामारी के बीच आयोजित की जा रही CSE 2021 के लिए अभी चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। वहीं, CSE 2020 के लिए नोटिफिकेशन 12 फरवरी 2020 को जारी किया गया था और सभी टेस्ट्स के आयोजन के बादइसका फाइनल रिजल्ट 24 सितंबर 2021 को जारी किया गया था। UPSC ने इससे पहले CSE 2019 के लिए नोटिफिकेशन 19 फरवरी 2019 को जारी किया था और इसका फाइनल रिजल्ट चार अगस्त 2020 को जारीकिया गया था।

कोरोना महामारी से पहले लगता था कितना समय :

कोरोना महामारी से पहले आयोजित की गई CSE 2018 के लिए नोटिफिकेशन सात फरवरी 2018 को जारी किया गया था और इसका फाइनल रिजल्ट पांच अप्रैल 2019 को जारी किया गया था। इस हिसाब से देखा जाए तो कोरोना महामारी के बाद चयन प्रक्रिया को पूरा करने में लगने वाला समय बढ़ गया है। इसलिए यह उम्मीद जताई जा रही है कि अगर कोरोना महामारी का प्रकोप खत्म होता है तो CSE 2022 के लिए चयन प्रक्रिया 12 से 14महीनों में पूरी हो सकती है और अगर कोरोना महामारी का प्रकोप खत्म नहीं होता है तो इसमें थोड़ा अधिक समय लग सकता है।

Related Articles

Back to top button