india

Himachal budget 2022: 30 हजार नौकरियां देगी हिमाचल सरकार, जानें बजट की 10 बड़ी बातें

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में चुनावी साल में अपने कार्यकाल का पांचवां बजट पेश कर रहे हैं। इस बजट में जयराम कर्मचारियों, कारोबारियों, युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों समेत अन्य वर्गों के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। मुख्यमंत्री जयराम ने बजट में 30 हजार नौकरियां देने की घोषणा की की। साथ ही विभिन्न श्रेणियों के पद भरे जाएंगे। न्यूनतम दिहाड़ी 350 रुपये करने की घोषणा की गई है। आउटसोर्स कर्मियों  को अब न्यूनतम 10500 प्रति माह मिलेंगे। पंचायत चौकीदार को 6500 रुपये प्रति माह मिलेंगे। इसी तरह आंगनाबाड़ी कार्यकताओं को 9000 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा।  मिनी आंगनाबाड़ी कार्यकताओं को 6100 रुपये ,आंगनाबाड़ी सहायिकाओं को 4700 रुपये, आशा वर्कर्स को 4700 रुपये,  सिलाई अध्यापिकाओं को 7950 रुपये और  मिड डे मील वर्कर्स को 3500 रुपये प्रति माह मिलेगा। शिक्षा विभाग में वाटर कैरियर को 3900 रुपये, जल रक्षक को 4500 रुपये,  जलशक्ति मल्टी पर्पस र्वर्कस 3900 रुपये,  पैरा फिटर, पंप ऑपरेटर को 5550 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

कुपोषण से बच्चों को मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना पर 65 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 1000 नए आंगनबाड़ी भवन बनेंगे। मॉडल आगनबाड़ी केंद्र बनेंगे। इन पर 32 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अनुसूचित जाति, ओबीसी के लोगों को जो कर्ज वापस करने की स्थिति में नहीं हैं, ऐसे 12 हजार लोगों की कर्ज और जुर्माने की राशि मूलधन से वन टाइम सेटलमेंट की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री असहाय बाल पुनर्वास योजना शुरू होगी।

Related Articles

Back to top button