Search
Close this search box.

ग्वालियर: परिजनों से मिलकर भावुक हुई यूक्रेन से लौटी आफरीन, सरकार से की फंसे लोगों को बचाने की अपील

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विस्तार

यूक्रेन में फंसी ग्वालियर की छात्रा आफरीन खान गुरुवार रात अपने घर वापस लौट आई हैं। परिजनों से मिलकर आफरीन की आंखें नम हो गईं। आफरीन के सकुशल वापस आ जाने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।

आफरीन ग्वालियर के घोसीपुरा शिंदे की छावनी की निवासी हैं। वह यूक्रेन की सुमी यूनिवर्सिटी में 2016 से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थीं। इस साल जून के अंत तक उनकी पढ़ाई पूरी होने वाली थी। बेटी के यूक्रेन में फंसे होने के चलते पूरा परिवार तनाव में था, आफरीन के पिता ग्वालियर में निजी प्रैक्टिशनर हैं, उन्होंने मंगलवार को अपनी बेटी की वापसी के लिए टिकट बुक किया था।

यूक्रेन से आने वाली आखिरी फ्लाइट से आईं वापस
आफरीन जिस फ्लाइट से भारत आई हैं वो यूक्रेन से भारत आने वाली आखिरी फ्लाइट थी। आफरीन ने बताया कि मंगलवार शाम को ही उसका यूक्रेन से दिल्ली के लिए टिकट बुक हुआ था। बुधवार को उन्होंने कीव एयरपोर्ट से फ्लाइट ली, जिससे वह सुबह दिल्ली पहुंची। बता दें युद्ध शुरू होने के कारण गुरुवार को एयर इंडिया का जो विमान फंसे भारतीय लोगों को लेने जाने वाला था उसे बीच में ही वापस लौटना पड़ा।

ऑफलाइन परीक्षा के कारण नहीं आना चाहती थी भारत
आफरीन के परिजनों ने बताया कि आफरीन की ऑफलाइन परीक्षा होने वाली थी, जिसके चलते वह वापस आना नहीं चाहती थीं। लेकिन युद्ध शुरू होने के कारण वो भारत वापस आ गईं।

ग्वालियर के दो छात्र भी फंसे
आफरीन ने बताया कि ग्वालियर के दो छात्र पियूष सक्सेना पुत्र तरुण सक्सेना व अजय सिंह पुत्र महिपाल भी इस यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत हैं। दोनों ही अभी भी वहां फंसे हुए हैं। यूक्रेन में फंसे लोगों को लेकर आफरीन खान ने चिंता व्यक्त की और केंद्र सरकार से मदद की अपील की है।

admin
Author: admin

और पढ़ें