एक्टर अरशद वारसी ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद को समझाने के लिए अपनी फिल्म ‘गोलमाल’ से एक मीम शेयर किया है। मीम में अजय देवगन, शरमन जोशी, तुषार कपूर, रिमी सेन और मुकेश तिवारी भी हैं। उन्होंने दो देशों के बीच चल रहे संकट पर इस मीम के जरिए फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका का रुख स्पष्ट किया. मीम को ट्विटर पर शेयर करते हुए अरशद ने लिखा, ‘गोलमाल अपने समय से काफी आगे था’।
उनके इस मीम पर एक यूजर ने लिखा, ‘एक कलाकार के तौर पर मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं, युद्ध की स्थिति का मजाक बनाने की कोशिश करना थोड़ा असंवेदनशील है, सर।” एक अन्य कमेंट में लिखा था, ‘भाई, अपने इस मीम को अपने पास रखें, कोई नहीं हंस रहा है’।
