11 बजे तक 22.62% मतदान; लखीमपुर में एक EVM में किसी ने फेवीक्विक डाली, एक बूथ पर हर बटन दबाने पर कमल की पर्ची निकली
यूपी विधानसभा के चौथे चरण में आज 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है। यहां 11 बजे तक 22.62% मतदान हुआ है। इनमें सबसे ज्यादा 27.43% वोट पीलीभीत में पड़े हैं। 26.29% के साथ लखीमपुर खीरी दूसरे नंबर पर है। हालांकि, लखीमपुर में ही दो बड़ी शिकायतें मिली हैं। यहां के कादीपुरसानी गांव के बूथ नंबर 109 पर शरारती तत्व ने ईवीएम में फेवीक्विक डाल दी। सपा प्रत्याशी का आरोप है कि उनकी पार्टी के बटन का चिपकाया गया। हंगामा होने के बाद यहां मतदान रोक दिया गया है।
लखीमपुर के ही बूथ नंबर 85 पर मॉकपोल के दौरान कोई भी बटन दबाने पर कमल की पर्ची निकल रही थी। इसको लेकर मतदान दो घंटे बाधित रहा। मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नई ईवीएम मशीनें दीं। इसके बाद 8:55 पर मतदान दोबारा शुरू हो सका।
अपडेट्स…
- बांदा जिले में नरैनी के संगमपुर मतदान केंद्र पर कुछ महिला वोटर ने मतदान से रोके जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्हें पीठासीन अधिकारी ने यह कहकर रोक दिया कि पहले पुरुष वोट डालेंगे।
- कुछ देर पहले डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने लखनऊ के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला। उन्होंने कहा कि सीएम योगी और पीएम मोदी के विकास कार्य सबके घर पहुंच गए हैं। चौथे चरण के बाद बीजेपी दोहरा शतक लगाएगी।
- इससे पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में वोट डाला। इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा- उत्तर प्रदेश में भाजपा न सिर्फ इतिहास दोहरा रही है, बल्कि इस बार हम पहले से अधिक सीटों के साथ जीत दर्ज करेंगे।
- सीतापुर के कुछ अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस ड्रोन से निगरानी कर रही है।
- पीलीभीत की बरखेड़ा विधानसभा के इमलिया गांव में अंडरपास का निर्माण ना होने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया।
- सीतापुर के सेउता के चैनपुरवा बूथ संख्या 217, 183 और 299 पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ।
- बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद दावा किया कि मायावती 5वीं बार यूपी की सीएम बनेंगी। तीन चरणों की वोटिंग में जनता ने यह साफ कर दिया है कि बसपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।
- लखनऊ पश्चिम विधानसभा के गिरधारी सिंह इंटर कालेज में मतदान के लिए मूलभूत इंतजाम न होने से मतदाताओं ने हंगामा किया। मतदान केंद्र पर दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर भी नहीं है।
- लखनऊ में वोट डालने के बाद मायावती ने कहा कि इस बार मुसलमान पूर्व सीएम अखिलेश से खुश नहीं हैं। लोगों ने सपा को नकार दिया है, क्योंकि उसे वोट देने का मतलब गुंडा राज और माफिया राज है, उनकी सरकार में विकास नहीं दंगे होते हैं।
कांग्रेस के लिए रायबरेली और भाजपा के लिए लखीमपुर चुनौती
चौथे चरण में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 2.13 करोड़ मतदाता 624 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 91 महिला प्रत्याशी हैं। इस फेज में कांग्रेस के सामने अपना गढ़ रायबरेली बचाने की चुनौती है। वहीं, सवाल यह भी है कि क्या लखीमपुर कांड के बाद भाजपा वहां पिछला प्रदर्शन दोहरा पाएगी? अटल का लखनऊ किसका होगा? इसका फैसला भी इस चरण में होगा। अब तक तीन चरणों में 172 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।