Search
Close this search box.

PM Modi ने बिना नाम लिए CM Kejriwal पर साधा निशाना, पंजाब के लोगों से कर दी ये अपील

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब में विधानसभा चुनाव-2022 (Punjab Assembly Election 2022) के लिए प्रचार अपने आखिरी दौर में है. राज्य में 20 फरवरी को मतदान होगा और 18 फरवरी को प्रचार का शोर थम जाएगा. मतदान (Voting) करीब आते ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को फाजिल्का में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने बिना नाम लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग आपको दिल्ली में घुसने नहीं देना चाहते वो आपसे वोट मांग रहे, ऐसे नेता को पंजाब में कुछ भी करने का हक नहीं है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘इस चुनाव में पंजाब में ये मेरी आखिरी सभा है. मैं बीते कुछ दिनों में पंजाब के अलग अलग क्षेत्रों में गया हूं. पूरे पंजाब में आज एक ही आवाज उठ रही है, बीजेपी को जीताना है, NDA को जीताना है. पंजाब में डबल इंजन की सरकार बनाना है. आप देखिए, देश के इतने सारे राज्य हैं जहां कांग्रेस एक बार गई, फिर लौटकर नहीं आई और जहां बीजेपी को आशीर्वाद मिल गया, वहां तो कांग्रेस जड़-मूल से साफ हो गई.’

admin
Author: admin

और पढ़ें