Search
Close this search box.

मोदी बोले- कांग्रेस ने सिखों का नरसंहार किया; हमने दोषियों को सजा दिलाई; जल्द पंजाब आऊंगा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब चुनाव के लिए पहली वर्चुअल रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने पंजाब पर राज करने के लिए कई षड्यंत्र रचे। गुरुओं की धरती को आतंक की आग में झोंका। कांग्रेस ने सिखों का नरसंहार किया। हमने नरसंहार के दोषियों को सजा दिलाई। कांग्रेस करतारपुर को भी भारत में न रख सकी। हमने करतारपुर का रास्ता खोला। हमने दुनिया भर में सिख आस्था को बढ़ाने के लिए ईमानदार प्रयास किए। ऐसे अनेक उदाहरण हैं, जो पंजाब के गुरुओं के मान-सम्मान में हमारी सच्ची नीयत को दिखाते हैं।

इससे पहले रैली की शुरूआत में पीएम नरेंद्र मोदी ने सत श्री अकाल से संबोधन की शुरूआत की। इसके बाद पंजाबी में रैली से जुड़े लोगों का स्वागत किया। अंत में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से राहत मिलने के बाद वह पंजाब आकर लोगों से मिलेंगे।

कांग्रेस ने किसानों को कैंसर दिया, हम इनकम बढ़ाने के साधन देंगे

पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार बनाकर पंजाब के किसानों को कैंसर दिया। इसके बजाय किसानों को आधुनिक कोल्ड स्टोरेज, फूड पार्क और फूड प्रोसेसिंग के साधन चाहिए। अपने उत्पाद की बिक्री के लिए बेहतर कनेक्टिविटी चाहिए। हमारी डबल इंजन की सरकार तेजी से इस पर काम करेगी। पंजाब के किसानों का खेती पर खर्च कम हो और इनकम बढ़े, उसे प्राथमिकता देंगे। छोटे किसानों के कल्याण के लिए बजट में फर्टिलाइजर सब्सिडी के लिए रिकॉर्ड राशि रखी है।

admin
Author: admin

और पढ़ें