Search
Close this search box.

असदुद्दीन ओवैसी की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग की चौंका देने वाली घटना सामने आई है. एआईएमआईएम अध्यक्ष ओवैसी ने खुद ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी है. यह घटना टोल टैक्स के समीप हुई है. घटना की शिकायत के बाद पुलिस टोल टैक्स का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ओवैसी के काफिले पर चार राउंड फायरिंग

ओवैसी पिलखुवा छिजारसी से चुनावी सभा को संबोधित कर लौट रहे थे. टोल टैक्स के पास उनके काफिले पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. ओवैसी जिस कार में बैठे थे उस कार के टायर भी पंक्चर हो गए. घटना के बाद ओवैसी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिलखुआ में जब उनका काफिला पहुंचा तो तेज आवाज आई. तब ड्राइवर ने बताया कि हमला हुआ है. इसके बाद फिर तीन-चार बार गोली चलने की आवाज आई. हमने गाड़ी तेजी से निकाली, इस दौरान हमारी गाड़ी के ड्राइवर ने हमलावर को टक्कर मारी. एक हमलावर लाल रंग की जैकेट पहना हुआ था.

admin
Author: admin

और पढ़ें