इमरान ख़ान ने कहा, नरेंद्र मोदी की सरकार अपने देश के लिए ही ख़तरा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि उन्होंने पद संभालने के बाद भारत के साथ शांति स्थापित करने की हरसंभव कोशिश की. लेकिन दुर्भाग्य से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत की सरकार ने हमारी पहल को कमज़ोरी समझा. इस्लामाबाद कॉन्क्लेव 2021 के उदघाटन सत्र में इमरान ख़ान ने कहा कि हिंदुत्व के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार अपने ही देश के लिए ख़तरा बन सकती है, क्योंकि उनकी ख़ास विचारधारा ने भारत की एक बड़ी आबादी को अलग-थलग कर दिया है.
इमरान ख़ान ने कहा कि ऐसा करने से केवल कट्टरवाद ही पैदा होगा. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि अफ़ग़ानिस्तान और कश्मीर का मसला बातचीत से ही हल हो सकता है. पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि वे ओआईसी के मंच से भी अफ़ग़ानिस्तान के मानवीय संकट का मुद्दा उठाएँगे और पाकिस्तान अपनी भूमिका निभाएगा.
.