Search
Close this search box.

देवस्थानम बोर्ड को भंग करेगी उत्तराखंड सरकार, जल्द हो सकता है एलान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार देवस्थानम बोर्ड को भंग कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक तीर्थ पुरोहितों से बातचीत के बाद जल्द ही सरकार बोर्ड को भंग करने जा रही है. इसे लेकर मंत्रिमंडल के तमाम सदस्यों के साथ बातचीत हो गई है. हालांकि अभी सरकार की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.

 

सरकार पर बढ़ रहा था प्रेशर
सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल की देवस्थानम बोर्ड को भंग करने पर सहमति बन गई है. अब सिर्फ राज्य सरकार की ओर से आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. बताया जा रहा है कि लंबे समय से सरकार पर देवस्थानम बोर्ड को खत्म करने का प्रेशर बढ़ता जा रहा था, जिसके बाद अब ये फैसला लिया गया है.

 

मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ हुई चर्चा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देवस्थानम बोर्ड को लेकर मंत्रिमंडल के तमाम सदस्यों के साथ चर्चा हुई. इस बातचीत में बोर्ड को भंग करने पर सहमति बन गई. वहीं अब राज्य सरकार जल्द ही बोर्ड को भंग करने की आधिकारिक घोषणा कर सकती है.

 

केंद्रीय राज्य मंत्री ने दिए थे संकेत 
बता दें कि हाल ही में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड मामले को लेकर प्रदेश सरकार बेहद गंभीर है और उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि जल्द ही इस मामले का निपटारा हो जाएगा. इसलिए पंडा समाज को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

admin
Author: admin

और पढ़ें