देश
ब्रेकिंग: वैष्णोदेवी के दर्शन कर लौट रहे यात्रियों की ट्रेन में लगी आग,चलती ट्रेन बनी द बर्निंग ट्रेन
मध्यप्रदेश में आज ट्रेन की दो बोगियों में आग लगने की घटना सामने आई है। हांलाकि द बर्निंग ट्रेन की आग को काबू में कर लिया गया पर कई लोग इस हादसे में घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के मुरैना के नजदीक हेतमपुर स्टेशन के पास ट्रेन संख्या 20848 दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस की दो बोगियों में आग लग गयी ये ट्रेन जम्मूकश्मीर के उधमपुर से चलकर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जा रही थी। इस ट्रेन के एसी कोच A 1 और A2 में अचानक आग लग गयी। ट्रेन में वैष्णोदेवी से लौट रहे श्रद्धालु मौजूद थे। आग लगने पर कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई जिसकी वजह से वो लोग बुरी तरह घायल हो गए। वहीं अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नही है.