देश

चन्नी सरकार के खिलाफ सिद्धू ने फिर खोला मोर्चा; बेअदबी, ड्रग्स केस की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग

कांग्रेस के लिए पंजाब में मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर चन्नी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सिद्धू ने बेअदबी, ड्रग्स केस की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि यदि यह रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जाती है तो वे भूख हड़ताल करेंगे.

एजी को हटाना पड़ा
बता दें, बेअदबी और ड्रग्स केस को लेकर पंजाब AG एपीएस देओल और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू में ठन गई थी. सिद्धू के दबाव के चलते ही सीएम चन्नी को पंजाब के एडवोकेट जनरल को हटाना पड़ा. सिद्धू ने कहा था, ‘हमारी कांग्रेस पार्टी बेअदबी के मामलों में न्याय दिलाने के वादे के साथ सत्ता में आई थी, जिसमें आप (AG एपीएस देओल) मुख्य साजिशकर्ताओं/अभियुक्तों की तरफ से हाईकोर्ट में पेश हुए और हमारी सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए.’

पंजाब में कांग्रेस बनाम कांग्रेस
एजी को हटाए जाने के बाद भी पंजाब कांग्रेस में तकरार जारी है. पंजाब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर महाधिवक्ता ए.पी.एस. देओल को हटाने के मुद्दे को लेकर निशाना साधा था. सुनील जाखड़ ने चन्नी को ‘वास्तव में समझौता करने वाला सीएम’ कहा और आनंदपुर साहिब के सांसद मनीष तिवारी ने भी एजी के कार्यालय का राजनीतिकरण करने पर चन्नी सरकार की आलोचना की.

Related Articles

Back to top button