अशोक गहलोत ने मंत्रियों को बांटे विभाग, कुछ की जिम्मेदारी बदली
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार की दोपहर राजस्थान मंत्रिमंडल मैं शामिल मंत्रियों को विभाग की जिम्मेदारी दे दी है. सरकार के नवनियुक्त मंत्रियों के अलावा पुराने मंत्रियों के भी विभागों की जिम्मेदारी में बदलाव कर दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त एवं गृह विभाग सहित कार्मिक विभाग, जीएडी विभाग,आईटी और कर विभाग अपने पास रखे हैं. वहीं बीडी कल्ला को शिक्षा, परसादी लाल मीणा को चिकित्सा, लालचंद कटारिया को कृषि, प्रमोद जैन भाया को खान एवं पेट्रोलियम, शांति धारीवाल को नगरीय विकास विभाग, उदयलाल आंजना को से सहकारिता, प्रताप सिंह खाचरियावास को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, साले मोहम्मद को अल्पसंख्यक मामलात, हेमाराम चौधरी को वन एवं पर्यावरण, महेंद्रजीत सिंह मालवीय को जल संसाधन, महेश जोशी को जलदाय, रामलाल जाट को राजस्व, रमेश मीणा को पंचायती राज, विश्वेंद्र सिंह को पर्यटन, ममता भूपेश को महिला एवं बाल विकास , भजन लाल जाटव को सार्वजनिक निर्माण विभाग, टीकाराम जूली को सामाजिक न्याय अधिकारिता ,गोविंद राम मेघवाल को आपदा प्रबंधन, शकुंतला रावत को उद्योग विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
राज्यमंत्रियों को ये मिली जिम्मेदारी
वहीं राज्य मंत्रियों में अर्जुन सिंह बामणिया को जनजातीय विकास, अशोक चांदना को खेल एवं युवा, भंवर सिंह भाटी को ऊर्जा ,राजेंद्र सिंह यादव को उच्च शिक्षा, सुभाष गर्ग को तकनीकी शिक्षा, सुखराम विश्नोई को श्रम, बृजेन्द्र ओला को परिवहन, मुरारी लाल मीणा को कृषि विपणन, राजेंद्र सिंह गुड्डा को सैनिक कल्याण और जाहिदा खान को विज्ञान में प्रौद्योगिकी का मंत्री बनाया गया है।