Rahul Gandhi के हिंदू-हिंदुत्व वाले बयान पर भड़की BJP, Sambit Patra बोले- ये संयोग नहीं प्रयोग
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हराम से की है, जिसके बाद बवाल मच गया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कहा कि हिंदू और हिंदुत्व अलग-अलग हैं. बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा नफरत से भरी है. राहुल के इस बयान पर बीजेपी ने हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला.
उन्होंने कहा, 24 घंटे में तीन लोगों ने तीन बार हमला बोला. पहले सलमान खुर्शीद, फिर राशिद अल्वी और अब राहुल गांधी. ये संयोग नहीं प्रयोग है. ये राहुल गांधी के कहने के बाद इस तरह के बयान देते हैं. 17 दिसंबर को राहुल गांधी ने कहा था कि भारत को आतंकियों से ज्यादा खतरा हिदुओं से है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ये सोचा-समझा जाल बिछाया था कांग्रेस ने.
इकलाब अखबार में यह बयान छपा तो राहुल ने कहा था कि हां हम मुसलमानों की पार्टी हैं. राहुल ने कहा था कि मंदिर जाने वाले लोग लफंगे होते हैं और लड़कियां छेड़ते हैं. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ये वही पार्टी है जो चाहती थी कि 2019 में मंदिर को लेकर सुनवाई ना हो. ये सुनवाई चुनाव के बाद हो. कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी ने हलफनामा दिया था और कहा था भगवान राम काल्पनिक हैं. उन्होंने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उन्होंने उपनिषद पढ़ा है तो राहुल केवल उच्चारण करके दिखा दें. उन्होंने कहा, बहुत दुख होता है कि 24 घंटे के अंदर तीन बार हिन्दू धर्म और हिंदुत्व के ऊपर प्रहार हुआ है. हमने कांग्रेस से जवाब मांगा था तो राहुल गांधी ने फिर से हिंदुत्व पर प्रहार किया है. दरअसल ये संयोग नहीं बल्कि प्रयोग है.
क्या बोला था राशिद अल्वी ने
उत्तर प्रदेश के संभल में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने जय श्री राम का नारा लगाने वालों को कालनेमी राक्षस बता डाला. उन्होंने बीजेपी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, ”आजकल कुछ लोग जय श्री राम का नारा लगाकर देश के लोगों को गुमराह करते हैं, ऐसे लोगों से होशियार रहना चाहिए. आज जो जय श्री राम बोलते हैं, वे बिना नहाएं बोलते हैं. आज भी बहुत लोग जय श्री राम का नारा लगाते हैं, वे सब मुनि नहीं वे निसिचर घोरा है.”
राशिद अल्वी ने कहा कि हम भी चाहते हैं इस देश में रामराज्य होना चाहिए. लेकिन जिस राज्य में बकरी और शेर एक घाट पर पानी पीते हों वहां नफरत कैसे हो सकती है. राशिद अल्वी ने बीजेपी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इस देश में जय श्री राम का नारा लगाकर लोगों को जो लोग गुमराह करते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए.