मुश्ताक अहमद ने कहा- विराट कोहली अपने देश के लिए जल्द खेलना छोड़ देंगे
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज मुश्ताक अहमद ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में चल रही गुटबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम दो गुटों में बंट गई है। जब एक शानदार कप्तान (विराट कोहली) कहता है कि वह कप्तानी छोड़ना चाहता है तो इसका मतलब क्या निकाला जाए। मुझे भारतीय ड्रेसिंग रूम में दो गुट नजर आते हैं मुंबई और दिल्ली गुट।
मुश्ताक ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि कोहली अपने देश की ओर से जल्द ही टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलना छोड़ देंगे और IPL खेलना जारी रखेंगे। टीम इंडिया का ICC इवेंट में फ्लॉप रहने का कारण IPL है। पूरी टीम इतने दिनों तक बॉयो-बबल में रही। वो इससे थक गए थे।’
विराट कोहली को लेकर इंग्लैंड सीरीज में हुई थी शिकायत
बता दें, विराट कोहली के खिलाफ इंग्लैंड सीरीज में कुछ खिलाड़ियों ने शिकायत करते हुए BCCI से ये तक कह दिया था कि विराट उन्हें असुरक्षित महसूस करा रहे हैं। रिपोर्ट्स में कुछ नाम भी सामने आए, मगर पुष्टि नहीं हुई। कोहली के बाद अब टी-20 में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। वहीं, राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के नए कोच होंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में विराट को दिया गया आराम
न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर को शुरू हो रही टी-20 सीरीज में विराट कोहली को आराम भी दिया गया है। ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कोहली टेस्ट सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे और रोहित ही टीम की कमान संभालेंगे।