Search
Close this search box.

शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी को मुंबई पुलिस का समन, स्वास्थ्य का हवाला देकर पेशी के लिए मांगा है और वक्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी को मुंबई पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव टीम (एसआईटी) की तरफ से समन भेजा गया है. मुंबई पुलिस किरन गोसावी वसूली कांड की जांच कर रही है. पूजा डडलानी ने तबियत खराब होने का हवाला देते हुए मुंबई पुलिस से और समय मांगा है. मुंबई पुलिस किरन गोसावी के एक्सटॉर्शन मामले की जांच कर रही है. यह समन शनिवार को पेश होने का था.

इससे पहले, एक सायबर एक्सपर्ट और हैकर ने दावा किया था कि उनसे पूजा डडलानी समेत कुछ लोगों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकालने और वाट्सैप चैट एडिट करने के लिए दो लोगों ने संपर्क किया था. इस हैकर का नाम मनीष भंगाले है. भंगाले का दावा है कि वाट्सैप चैट की जो बैकअप फाइल दिखाई गई वो आर्यन खान के नाम से थी. पूजा डडलानी शाहरुख खान की मैनेजर हैं.

भंगाले ने ABP न्यूज़ से बातचीत में बड़ा दावा किया और कहा कि उसे प्रभाकर सैल के नाम से फर्जी सिमकार्ड लाने के लिए भी कहा गया था. मनीष भंगाले का कहना है कि जलगांव में छह अक्टूबर को आलोक जैन और शैलेश चौधरी नाम के दो लोगों ने उनसे संपर्क किया था. मनीष का कहना है कि उन्हें इसके लिए पांच लाख रुपए का ऑफर किया गया था और जबरन 10 हजार रुपए दिए भी गए थे.

उनका कहना है कि अब जब मीडिया में वो प्रभाकर सैल को लेकर खबरें देख रहे हैं तो उन्होंने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस से की. मनीष भंगाले ने इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के गृहमंत्री को ख़त लिखा है.

भंगाले ने कहा, ‘’आलोक जैन और शैलेश चौधरी नाम के इन दोनों शख़्स ने मुझसे कहा कि आप भारत में प्रसिद्ध हैकर हैं. आपसे एक काम है. उन लोगों ने मुझे कुछ नंबर दिए और कहा कि हमें इनका सीडीआर चाहिए. उन तमाम नंबर में से एक नंबर पूजा ददलानी नाम से सेव था. इसके बाद उन लोगों ने मुझे व्हट्सएप चैट की एक बैकअप फ़ाइल दिखाई और कहा कि हमें इसे एडिट करके दे दो. उसके बाद उन लोगों ने मुझे एक मोबाइल नंबर दिया और कहा इस नंबर पर फ़ोन करना और जब मैंने उस नंबर को ट्रु कॉलर पर देखा तो ये नंबर किसी सैम का नाम से था.

admin
Author: admin

और पढ़ें