देश

अफगानिस्तान पर 10 नवंबर को दिल्ली में होगी NSA स्तर की बैठक, चीन, रूस और पाकिस्तान को न्यौता

भारत 10 नवंबर को अफगानिस्तान पर दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) स्तर के क्षेत्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा. इस बैठक की अगुवाई एनएसए अजीत डोभाल करेंगे. सूत्रों ने बताया कि भारत के निमंत्रण पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है. मध्य एशियाई देशों, साथ ही रूस और ईरान ने भागीदारी की पुष्टि की है. सूत्रों के मुताबिक, चीन और पाकिस्तान को भी निमंत्रण दिया गया है और औपचारिक प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा है. हालांकि पाकिस्तान ने मीडिया के जरिए संकेत दिया है कि वह इसमें शामिल नहीं होगा.

भारत सरकार के सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन चौंकाने वाला नहीं है. यह अफगानिस्तान को अपने संरक्षक के रूप में देखने की उसकी मानसिकता को दर्शाता है. पाकिस्तान पहले भी इस तरह की बैठक में शामिल नहीं हुआ था. बता दें कि सितंबर 2018 और दिसंबर 2019 में दिल्ली रिजनल सिक्योरिटी डायलॉग का आयोजन किया गया था. 2020 में कोरोना महामारी की वजह से यह बैठक नहीं हो पाई थी.

बता दें कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद युसूफ ने पिछले दिनों कहा था कि वह भारत की मेजबानी में अफगानिस्तान पर होने वाले सम्मेलन के लिए वहां की यात्रा नहीं करेंगे. बता दें कि दो दशक तक चले युद्ध के बाद अमेरिकी सैनिकों के लौटने की प्रक्रिया पूरी होने से पहले तालिबान ने 15 अगस्त को अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा कर लिया था.

Related Articles

Back to top button