डैमेज कंट्रोल में जुटी Congress, नाराज नेताओं को मनाने के लिए बनाया जा रहा है प्लान
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के अलग पार्टी बनाने का एलान करने के बाद कांग्रेस (Congress) पार्टी डैमेज कंट्रोल में जूट गई है. गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे. इस मुलाकात में कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी नेताओं, पंजाब से जुड़े मुद्दों और प्रमुख वादों को पूरा करने पर चर्चा हुई.
सूत्रों ने बताया कि कि राहुल गांधी के आवास 12 तुगलक लेन पर यह मीटिंग दो घंटे से अधिक समय तक चली. बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद थे.
सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में पंजाब से जुड़े मुद्दों, पार्टी की स्थिति और प्रमुख वादों को पूरा करने के संदर्भ में चर्चा हुई. चन्नी ने राहुल गांधी से उस वक्त मुलाकात की है जब पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य में अलग पार्टी गठित करने की औपचारिक घोषणा कर दी है.
डैमेज कंट्रोल में लगी कांग्रेस
अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कहा था कि वह एक नयी पार्टी बना रहे हैं और इसके नाम व चुनाव चिह्न को निर्वाचन आयोग की मंजूरी मिल जाने पर वह इसकी घोषणा करेंगे. साथ ही, उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के कई लोग उनसे संपर्क में हैं.
सूत्रों ने दावा किया है कि कांग्रेस कैप्टन के करीबी नेताओं को साधने की कोशिश करेगी. कैप्टन की सरकार में मंत्री रहे कई नेताओं को चन्नी कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इनमें से कुछ नेता अमरिंदर के साथ जा सकते हैं. ऐसे नेताओं को कांग्रेस भविष्य में बड़ी जिम्मेदारी देने का वादा कर अपने साथ बनाए रखने की कोशिश करेगी.x