4 घंटे बाद एनसीबी दफ्तर से निकलीं अनन्या पांडे, ड्रग्स केस में लगातार दूसरे दिन हुई पूछताछ
ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए फिल्म अभिनेत्री अनन्या पांडे आज एक बार फिर एनसीबी के दफ्तर पहुंचीं. अनन्या आज दोपहर सवा 2 बजे के करीब एनसीबी दफ्तर पहुंचीं थीं और 6 बजकर 21 मिनट पर अपने पिता चंकि पांडे के साथ बाहर निकलीं. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में अनन्या पांडे ने ड्रग्स लेने और सप्लाई करने से इनकार किया है.
अनन्या से क्यों हो रही पूछताछ
अनन्या पांडे से गुरुवार को भी करीब 2 घंटे तक पूछताछ हुई थी. ड्रग्स केस में अनन्या पांडे को आर्यन खान के साथ चैट के आधार पर समन किया गया है. एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक, इस चैट में यह आरोप लगाया जा रहा है कि अनन्या गांजे से जुड़ी बातें कर रही थीं. आरोप यह भी है कि आर्यन उस चैट में गांजा अरेंज करने की बात कर रहे थे. हालांकि पहले दिन पूछताछ के दौरान अनन्या ने आरोपों से इनकार कर दिया था.
पहले दिन पूछताछ में क्या क्या हुआ
गुरुवार को अनन्या पांडे अपने पिता चंकी पांडे के साथ शाम करीब 4 बजे जब एनसीबी के जोनल हेड क्वार्टर पहुंची थीं, तो चंकी पांडे को पूछताछ से अलग बाहर बिठाया गया था. सूत्रों के मुताबिक मामले के इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर वीवी सिंह, जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और एक महिला अधिकारी ने अनन्या पांडे से पूछताछ की.
एनसीबी सूत्रों ने बताया कि अनन्या पांडे ने कहा कि उन्होंने आर्यन खान के साथ धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई की है और साथ ही वो आर्यन खान की बहन सुहाना की करीबी दोस्त हैं. उसी के चलते आर्यन, सुहाना और अनन्या एक दूसरे के फैमिली फ्रेंड हैं. शूटिंग शेड्यूल से अलग जब वो घर पर रहती हैं तो सब आपस मे मिलते हैं, जिसमें स्कूल फ्रेंड्स का भी एक सर्कल है.*
सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में वीड चैट को लेकर अनन्या ने एनसीबी को बताया कि ये चैट उस वक्त किसी सिगरेट को लाने के संदर्भ में थी, काफी वक़्त बीत चुका है, जिसके चलते उन्हें ठीक ठीक याद नहीं है कि ये बात किस संदर्भ में हुई थी और उन्हें वीड एक ड्रग्स है इसकी जानकारी नही थी.