13 डीसीपी, 70 पीआई तैनात; पुलिस की अपील- कोरोना गाइडलाइन के साथ गणेश विसर्जन करें
अहमदाबाद में गणेश विसर्जन को लेकर शहर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है। रविवार को विसर्जन होने के कारण पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। पुलिस बंदोबस्त में 13 डीसीपी, 70 पीआई, 265 पीएसआई, 5700 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल तथा एसआरपी की 3 टुकड़ियों को तैनात किया गया है। आरएएफ की 2 टुकडियां शहर के पूर्व और पश्चिम विस्तार में तैनात की गई है। इसके अलावा 3700 होमगार्ड भी सुरक्षा के लिए तैनात किए गए है।
अहमदाबाद मनपा द्वारा बनाए गए 52 सिवर्जन कुंड पर लाइट और मजबूत तरीके से तथा भीड़ न हो इकसे लिए पानी में उतरते समय हादसा न हो इसके मद्देनजर पुलिस की ओर से विशेष ध्यान रखा गया है।
विसर्जन में 15 लोगोें को ही आने की अनुमति: अहमदाबाद शहर पुलिस कंट्रोल रूम डीसीपी डॉ हर्षद पटेल ने बताया कि गणेश विसर्जन में कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना बहुत जरूरी है। मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग रखकर विसर्जन करना चाहिए। 15 ही लोग विसर्जन में जुड़े सकते है इसकी अनुमति प्रदान की गई है। जिसे लेकर लोग भी गाइडलाइन के अनुसार ही विसर्जन के समय पालन करें।
उन्होंने बताया कि शहर में 740 स्थानों पर सार्वजनिक स्थानों पर पंडाल लगाए गए थे। 180 गणेश विसर्जन कुंड में विसर्जन किया जाएगा, जबकि बाकी के गणेश विसर्जन जहां स्थापना की गई वहीं विसर्जन किया गया है। लोगों को अपील की गई है कि कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ विसर्जन करें सभी पुलिस को भी इस मामले में जानकारी देकर पुख्ता बंदोबस्त के लिए आदेश जारी किए गए है।
वडोदरा में 4 स्थानों पर कृत्रिम तालाब बनाए गए
शहर में गणेश चतुर्थी से लेकर श्री गणेश की विदाई तक गणेशाेत्सव का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से भी स्थापना से लेकर विसर्जन तक की तैयारियां पूरी कर ली गई है। रविवार को चार स्थलों पर कृत्रिम तालाब में 2500 से अधिक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।
शहर ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी कृत्रिम तालाब की आरे जाने वाले मार्ग पर ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन कर दिया गया है। रविवार को गणेश विसर्जन को लेकर 8 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। पहले दिन से नौवें दिन तक शांतिपूर्ण वातावरण में गणेशोत्सव मनाए जाने के बाद अंतिम दिन भी सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है।
राजकोट: डीसीपी ने कहा- गरबा खेलते नहीं हो सकता विसर्जन
दस दिनों तक गणपति गजानन की पूजा-अर्चना, आराधना करने के बाद रविवार को भक्तों द्वारा विघ्नहर्ता की स्थापित मूर्ति का नददी-तालाब में विसर्जन किया जाएगा। इस संदर्भ में डीसीपी जोन टू मनोहरसिंह जड़ेजा ने बताया कि गरबा खेलकर विसर्जन के लिए छूट नहीं दी गई है। फायर ब्रिगेड और पुलिस की ओर से शहर के अलग-अलग सात स्थलों पर गणेश मूर्ति विसर्जन करने का निर्णय लिया गया है।
जिसमें आजी डैम ओवरफ्लो के नीचे आने पर चेक डैम, न्यारा पाटिया के पास, जामनगर रोड, कलावड रोड वागुदड बालाजी फैक्ट्री के पास आदी 5 स्थलों पर ही मूर्ति विसर्जन किया जा सकेगा। इसके अलावा राजकोट शहर पुलिस कमिश्नर मनोज अग्रवाल द्वारा अधिसूचना जारी कर विसर्जन के रूट भी तय किए ए है और रूट को कलर कोड उपलब्ध करायागया है, जिसके अनुसार ही हरेक गणपति का विसर्जन किया जाएगा।