सूखे से जूझ रहे बनासकांठा में झमाझम बारिश का दौर जारी, यात्राधाम अंबाजी में 6 इंच बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
गुजरात में रविवार से सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात में बारिश का दौर जारी है। सोमवार को वलसाड जिले की उमरगाम तहसील में 10 इंच बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। वहीं, मंगलवार को बनासकांठा जिले में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पानी का बहाव इतना तेज था कि अंबाजी सड़क पर खड़ी बाइकें तक बहने लगीं, जिन्हें लोग पकड़ने की मशक्कत करते नजर आए।
बारिश ने फसलों में फूंकी जान
बता दें, इस मॉनसून में गुजरात में सिर्फ 42 फीसदी ही बारिश हुई है, जिससे राज्य में जलसंकट गहरा रहा है। वहीं, सबसे ज्यादा बनासकांठा जिले की हालत खराब है। क्योंकि, यहां अब तक 23 फीसदी ही बारिश हुई है। लेकिन, दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने लोगों के चेहरे पर खुशी ला दी है। वहीं, पानी की कमी से बर्बाद हो रही फसलों में भी जान आ गई है।
बनासकांठा जिले की 14 तहसीलों में जोरदार बारिश जारी
बनासकांठा जिले की 14 तहसीलों में पिछले 24 घंटे से जोरदार बारिश जारी है। अमीरगढ़ में 01, कंकराज में 18, डीसा में 44, थराद में 07, दांता में 21, दांतीवाडा में 17, दियोदर में 03, धानेरा में 15, पालनपुर में 19, भाभर में 33, वडगाम में 31, वाव में 02 और सुइगाम में 21 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
जसदण और गोंडल में एक घंटे में डेढ़ इंच बारिश
उत्तर गुजरात के साथ सौराष्ट्र के कई जिलों में भी झमाझम बारिश का दौर जारी है। राजकोट और गोंडल जिले में मंगलवार रात को आंधी के साथ बारिश का दौर जारी रहा। वहीं, शुरुआती 1 घंटे में ही डेढ़ इंच बारिश हो गई थी। अभी भी कई जगह रिमझिम बरसात हो रही है।
बता दें, मौसम विभाग ने चार-पांच दिनों तक जोरदार बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। दक्षिण गुजरात में भी तीन दिनों से बारिश हो रही है। यह किसानों के लिए अच्छी स्थिति है, क्योंकि नवसारी सहित कई जिलों में गन्ने की खेती होती है। इस फसल के लिए ज्यादा पानी की जरूरत होती है। तेज बारिश किसानों के लिए उम्मीद की किरण लेकर आई है। बारिश का दौर ऐसे ही दो-तीन और जारी रहा तो कई डैम के भी भरने की आशा है।