Search
Close this search box.

नासिक पुलिस ने 2 सितंबर को उसके सामने पेश होने को कहा; आज बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख कर सकते हैं केंद्रीय मंत्री

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

CM उद्धव ठाकरे के लिए थप्पड़ वाला आपत्तिजनक बयान देने के बाद उनकी मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। मंगलवार को नासिक पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। बाद में वे जमानत पर रिहा हो गए। अब नासिक पुलिस ने अपने यहां दर्ज एक केस में राणे को नोटिस भेजकर उन्हें 2 सितंबर को हाजिर रहने के लिए कहा है।

राणे के खिलाफ पहला केस नासिक में ही दर्ज किया गया था और यहीं से उनके खिलाफ वारंट भी जारी हुआ था। इस बीच राणे की जन आशीर्वाद यात्रा दो दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। राणे की ओर से उनके खिलाफ दर्ज 4 केस को रद्द करने को लेकर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर हो सकती है।

राणे की गिरफ्तारी के बाद नासिक में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने BJP ऑफिस पर पथराव किया था। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पलटवार किया। इस हमले में कुछ शिवसैनिक घायल हुए थे। अब पुलिस ने इस मामले में 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ भद्रकाली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया है।

राणे को कोर्ट ने दी सशर्त जमानत
महाड कोर्ट ने जमानत देते हुए राणे को 15 हजार का बॉन्ड भरने को कहा था। नासिक पुलिस राणे के ऑडियो को उनके CM के लिए दिए बयान से मैच करना चाहती है, इसलिए राणे को 2 सितंबर को नासिक में बुलाया गया है। राणे को 30 अगस्त और 13 सितंबर को रायगढ़ अपराध शाखा के सामने भी पेश होना है। जमानत देते समय कोर्ट ने राणे को ‘सख्त हिदायत’ दी कि वे दस्तावेजों और सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करें।

आज बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख कर सकते हैं राणे
नारायण राणे की ओर से उनके खिलाफ नासिक, पुणे, रायगढ़ और जलगांव में दर्ज केस को खारिज करने को लेकर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी। कुछ देर पहले नारायण राणे के घर से वकीलों की एक टीम बाहर निकली है। इसी सिलसिले में जरूरी कागजी कार्रवाई और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के लिए वकील अनिकेत निकम की एक टीम यहां आई थी।

admin
Author: admin

और पढ़ें