Search
Close this search box.

CBI ने फर्जी बंदूक लाइसेंस मामले में जम्मू-कश्मीर में 40 जगहों पर मारा छापा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

फर्जी बंदूक लाइसेंस मामले (fake gun license case) में जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने शनिवार को श्रीनगर के पूर्व डीसी शाहिद इकबाल चौधरी के सरकारी आवास समेत 40 ठिकानों पर छापेमारी की. मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने जम्मू, श्रीनगर, ऊधमपुर, राजौरी, अनंतनाग व बारामुला आदि जगहों पर छानबीन की. आपको बता दें कि सीबीआई लंबे समय से फर्जी गन लाइसेंस मामले में जांच कर रही है. इस क्रम में भारी दलबल के साथ शाहिद चौधरी के तुलसीबाग स्थित आवास पर पहुंची सीबीआई की टीमों ने वहां तलाशी ली.

admin
Author: admin

और पढ़ें