अपराध समाचार

मॉडल का खुलासा, बिकिनी शूट से शुरू होती है कहानी; फिर कराते हैं ‘गंदे काम’

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को एडल्ट फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था उन्हें अब 23 जुलाई तक हिरासत में भेज दिया गया है. उन पर पॉर्न फिल्में बनाने और उन्हें कुछ ऐप्स पर अपलोड करने का आरोप लग है. इन आरोपों पर फिलहाल, राज कुंद्रा या शिल्पा शेट्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस मामले पर मॉडल सागरिका सोना सुमन (Sagarika Sona) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सागरिका सोना सुमन ने पहले भी राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगाए थे.

पहले भी सागरिका सोना सुमन ने लगाए थे आरोप
इसी साल फरवरी में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सागरिका सोना (Sagarika Sona) ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें वीडियो कॉल के जरिए वेब सीरीज के लिए अपना ऑडिशन देने के लिए कहा गया था. जहां तीन लोगों ने उनसे न्यूड ऑडिशन की मांग की थी. उनमें से एक राज कुंद्रा (Raj Kundra) भी थे, जिनका चेहरा नजर नहीं आ रहा था. अब एक बार फिर से सागरिका ने अपना पक्ष रखा है.

सागरिका सोना सुमन ने सुनाया शूट का पूरा किस्सा
राज कुंद्रा (Raj Kundra) मामले में सागरिका सोना (Sagarika Sona) ने खुलासा किया कि कैसे ऑडिशन के समय से ही बोल्ड सीन के नाम पर अश्लील विडियो बनाए जाते थे. फिर इस पूरे जाल में लड़कियां फंसती जाती थीं. बिकिनी शूट से शुरुआत करके न्यूड फोटोशूट और न्यूड फिल्में बनाई जाती थीं. ‌कई बार ऑडिशन ऑन लाइन लिए जाते थे, जिसमें राज कुंद्रा भी रहते थे, लेकिन अपनी पहचान उजागर नहीं करते थे. साथ ही सागरिका ने इसे सेक्स रैकेट और सेक्स स्कैंडल करार दिया है. सागरिका का दावा है कि राज कुंद्रा लड़कियों को गंदी जगहों पर ले जाकर बोल्ड शूट कराते हैं.

सागरिका सोना सुमन कर रहीं कार्रवाई की मांग
सागरिका सोना (Sagarika Sona) ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री में न्यू कमर से गुजारिश की है वो इस तरह के झांसे में न आएं. सागरिका का कहना है इस सब में लड़कियां फंस जाती हैं और फिर इंडस्ट्री में बने रहने के लिए गलत कामों में पड़ जाती हैं.

राज पर लगा पोर्नोग्राफिक फिल्में बनाने का आरोप
हाल के मामले पर मुंबई पुलिस ने बताया कि इस साल फरवरी में मुंबई क्राइम ब्रांच में पोर्नोग्राफिक फिल्में बनाए जाने का केस दर्ज करवाया गया था. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि ये फिल्में बनाकर कुछ ऐप्स के जरिए पब्लिश की जाती हैं. इस मामले में केस दर्ज करके पुलिस ने अपनी जांच शुरू की थी. इसी मामले में राज कुंद्रा का नाम उजागर हुआ है. कमिश्नर ने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि इस रैकेट में राज कुंद्रा (Raj Kundra) मुख्य आरोपी हैं. पुलिस को उनके खिलाफ कई ठोस सबूत हाथ लगे हैं. इसके बाद सोमवार को उन्हें अरेस्ट किया गया.

Related Articles

Back to top button