Search
Close this search box.

माली के अंतरिम राष्ट्रपति असिमी गोइता पर अटैक, हमला करने वाले ने किया छुरा घोंपने का प्रयास

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

माली के अंतरिम राष्ट्रपति असिमी गोइता पर मंगलवार को हमलावरों ने चाकू से हमला किया गया. राजधानी बमाको की एक बड़ी मस्जिद में नमाज के दौरान एक एएफपी के पत्रकार ने देखा कि दो हथियारबंद लोगों में से एक ने चाकू से राष्ट्रपति असिमी गोइता पर हमला कर दिया.

राष्ट्रपति पर यह हमला इस्लामिक त्योहार ईद अल-अदहा के दौरान किया गया है. पत्रकार के मुतिबक, राष्ट्रपति गोइता को घटनास्थल से ले जाया गया है.

admin
Author: admin

और पढ़ें