पीएम मोदी ने वाराणसी को दी कई सौगात, बोले- कोरोना की दूसरी लहर को UP ने अच्छे से संभाला
‘अब मंडियों को भी मिलेगा कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का लाभ’
पीएम मोदी ने कहा, ‘देश में आधुनिक कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जो 1 लाख करोड़ रुपये का विशेष फंड बनाया गया है, उसका लाभ अब हमारी कृषि मंडियों को भी मिलेगा. ये देश की कृषि मंडियों के तंत्र को आधुनिक और सुविधा संपन्न बनाने की तरफ एक बड़ा कदम है.’
बन रहा नया मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘काशी के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में आज कुछ और कड़ियां जुड़ रही हैं. आज महिलाओं और बच्चों की चिकित्सा से जुड़े नए अस्पताल काशी को मिल रहे हैं. इसमें से 100 बेड की क्षमता बीएचयू में और 50 बेड ज़िला अस्पताल में जुड़ रहे हैं.’
विकासवाद से चल रही है यूपी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘आज उत्तर प्रदेश भाई-भतीजावाद से नहीं बल्कि विकासवाद से चल रही है. योगी सरकार यहां तेजी से विकास कर रही है. आज यूपी में माफिया और आतंक राज खत्म हो गया है.’