इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी की घोषणा होने के 10 दिनों में ही सूरत में 100 कारें बुक हो चुकीं, अब दो माह की वेटिंग
शहर में ई-कार यानी की बैटरी से चलने वाली कार की बिक्री बढ़ गई है। 10 दिनों में ही 100 कारें बुक हो गई हैं। राज्य सरकार ने 22 जून को इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी की घोषणा की थी। दोपहिया पर 20 हजार, तीनपहिया पर 50 हजार और चारपहिया पर 1.50 लाख की सब्सिडी घोषित की गई है।
सरकार ने ई-वाहनों के आरटीओ में मुफ्त रजिस्ट्रेशन करने की भी घोषणा की है। सरकार की घोषणाओं को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। सब्सिडी की घोषणा होने के 10 दिनों के भीतर ही सूरत में 100 इलेक्ट्रिक कारों की बुकिंग हो चुकी है। इलेक्ट्रिक कारों के लिए दो महीने की वेटिंंग चल रही है।
शहर में तीन फास्ट चार्जिंग स्टेशन बने | इलेक्ट्रिक कारों को घर पर चार्ज करें तो 6 से 8 घंटे में बैटरी फुल चार्ज होगी। शहर में अलग-अलग स्थानों पर 3 फास्ट चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इन पर चार्ज करने से वाहनों की बैटरी 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी।
कंपनियों ने लांच किए अलग-अलग मॉडल
दो कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों द्वारा सूरत में अलग-अलग मॉडल लॉन्च किए गए हैं। दोनों कंपनियों में 100 से अधिक कारों की बुकिंग भी हो चुकी है। डीलर ने बताया कि बुक की गई कारों से 50 कारों की डिलिवरी रथयात्रा के दिन होगी। कारों की बिक्री आगामी दिनों में और बढ़ने की सभावना है।
ई-कार लोगों के मन को खूब भा रही है
एक कार निर्माता कंपनी के साउथ गुजरात के सेल्स मैनेजर राहुल त्रिपाठी ने बताया कि इलेक्ट्रिक कार को लेकर लोगों का नजरिया बदल गया है। बैटरी वाली कारों का भविष्य उज्जवल है। लोग बैटरी वाली कारें खरीदने लगे हैं। लोगों में गजब का बदलाव दिखाई दे रहा है। सरकार ने कारों पर सब्सिडी की घोषणा की है। लोग ई-कार की ओर मुड़ रहे हैं।