Search
Close this search box.

PM Modi कर रहे Ram Mandir निर्माण कार्य की समीक्षा, Ayodhya का विजन डॉक्यूमेंट देखा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज (शनिवार को) अयोध्या (Ayodhya) में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक कर रहे हैं. पीएम मोदी ने मीटिंग में अयोध्या का विजन डाक्यूमेंट (Ayodhya’s Vision Document) भी देखा. पीएम मोदी की नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 11 बजे शुरू हुई. प्रधानमंत्री मोदी के अलावा इस बैठक में 13 अन्य सदस्य शामिल हुए.

मीटिंग में सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम हुए शामिल
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपने आवास से वर्चुअल माध्यम से इस मीटिंग से जुड़े. सीएम योगी के अलावा दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) भी इस बैठक में शामिल हुए.

पीएम मोदी के साथ बैठक में यूपी के कई मंत्री भी शामिल
इसके अलावा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पर्यटन मंत्री नील कंठ तिवारी और सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह भी पीएम मोदी के साथ बैठक में शामिल हुए. अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह भी इस मीटिंग में मौजूद हैं.

जान लें कि चीफ सेक्रेटरी के अलावा प्रमुख सचिव पर्यटन, अपर मुख्य सचिव नगर विकास समेत अन्य विभागों के प्रमुख सचिव भी मीटिंग में मौजूद हैं. प्रमुख सचिव आवास विकास ने पीएम मोदी के सामने प्रेजेंटेशन दिया. पीएम मोदी ने अयोध्या का विजन डाक्यूमेंट देखा.

admin
Author: admin

और पढ़ें