देश की राजधानी दिल्ली की दहलीज पर कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वैरिएंट पहुंच चुका है. दिल्ली से सटे हरियाणा के शहर फरीदाबाद में डेल्टा प्लस वैरिएंट का एक केस मिला है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार तैयार है. फरीदाबाद में मिले डेल्टा प्लस वैरिएंट के पहले केस के बारे में उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 100 फीसदी लोगों का टेस्ट कराने का आदेश दिया गया है. उनके सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग भी की जाएगी.
बता दें कि भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 48,698 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 64,818 संक्रमित मरीज वायरस से रिकवर हुए. वहीं 1,183 लोगों को कोरोना की वजह से शुक्रवार को अपनी जान गंवानी पड़ी.
इस बीच भारत ने जून के महीने में रोजाना औसतन 18 लाख सैंपल की जांच कर 40 करोड़ कोविड-19 टेस्ट करने का लक्ष्य हासिल कर लिया. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.
आईसीएमआर के अनुसार, देशभर में शुक्रवार तक 40,18,11,892 सैंपल की जांच की गई. देश में एक जून 2021 तक कोरोना वायरस के 35 करोड़ सैंपल की जांच हुई थी.









