Search
Close this search box.

Corona: Delhi में 72 लाख राशन कार्ड होल्डर्स को मिलेगा मुफ्त राशन, सीएम केजरीवाल ने की घोषणा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोरोना (Corona) महामारी में आम जनता को राहत देने के लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने घोषणा की है कि दिल्ली में 72 लाख राशन कार्ड होल्डर्स को मुफ्त राशन दिया जाएगा.

अगले 2 महीने तक मिलेगा फ्री राशन
सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह फ्री राशन लोगों को अगले 2 महीने तक दिया जाएगा. इसका मतलब ये नहीं है कि लॉकडाउन अगले दो महीने तक बढ़ने जा रहा है. यह घोषणा केवल इसलिए की जा रही है कि जिन गरीबों के काम धंधे बंद हो गए हैं. उन्हें इस महामारी के दौर में सरकार की ओर से थोड़ी मदद दी जा सके.

टैक्सी और ऑटो चालकों को भी मदद
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने घोषणा की कि दिल्ली में जितने भी ऑटो और टैक्सी चालक हैं, उन्हें 5 हज़ार रूपये की मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि यह बहुत कठिन दौर है. दूसरी लहर बहुत खतरनाक है. चारों तरफ दुःख है. सबसे विनती है कि एक दूसरे की मदद करें.

महामारी में राजनीति न करें- केजरीवाल
उन्होंने सभी पार्टियों से अपील की कि महामारी के इस दौर में वे राजनीति न करें और जनता की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई हम सब की है. इसलिए इससे हमें मिलजुलकर लड़ना होगा. उन्होंने अपील की कि सब धर्म के लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आएं.

admin
Author: admin

और पढ़ें