भारत में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि कोलकाता नाइट राइडर्स और बेंगलुरु के बीच सोमवार को होने वाले IPL मैच को रद्द किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, कोलकाता के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद ये फैसला लिया जा सकता है.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स के कैम्प में कई सदस्य जिनमें ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार पैट कमिंस भी शामिल हैं, सभी अस्वस्थ हैं. ऐसे में सोमवार यानी आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला मैच रद्द हो सकता है.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच होना मुश्किल है. ऐसे में ये मैच रद्द हो सकता है.