देश

UP: नहीं होगी ऑक्सीजन की किल्लत, उत्तर प्रदेश आएंगे ऑक्सीजन एक्सप्रेस से और टैंकर

उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिये ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिये राज्य सरकार अब बड़े कदम उठा रही है. ऑक्सीजन सप्लाई में तेजी लाने के लिए सरकार और ऑक्सीजन मंगवाएंगी. इसके तहत बोकारो तक दो ऑक्सीजन टैंकर हवाई रास्ते से लाए जाएंगे और फिर वहां से ट्रेन के जरिए लखनऊ आएंगे. इससे पहले आज सुबह ऑक्सीजन एक्सप्रेस टैंकर्स झारखंड के बोकारो से चलकर राजधानी लखनऊ पहुंची.

आपको बता दें कि, बढ़ती मरीजों की संख्या के साथ ही ऑक्सीजन की मांग बढ़ती जा रही है. कई अस्पतालों में गौस की किल्लत के चलते मरीजों की मौत तक हो रही है.

वहीं, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने कहा कि ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेनों के प्रत्येक टैंकर में लगभग 16 टन चिकित्सीय ऑक्सीजन ले जाई जा सकती है और ये ट्रेन 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं. इस तरह की पहली ट्रेन 19 अप्रैल को सेवा में आई थी जब ऑक्सीजन भरने सात ट्रक मुंबई से विशाखापत्तनम रवाना हुए थे. इन ट्रकों को ट्रेन में लादकर इनके गंतव्यों तक भेजा गया था.

Related Articles

Back to top button