Search
Close this search box.

दिल्ली में कोरोना से हाहाकार, CM केजरीवाल ने की CBSE परीक्षा रद्द करने की मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देश में कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर बड़ी तेजी के साथ बढ़ रही है. इस महामारी (COVID-19) के कारण एक बार फिर हालात एक बार फिर से बेकाबू होते जा रहे हैं. कोरोना के नए केस ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. आलम ये है कि तकरीबन हर रोज एक लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं. यूपी में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है. दिल्ली-मुंबई के हालात तो इतने खराब हो चुके हैं कि यहां अस्पतालों में बेड्स की कमी सामने आने लगी है. श्मशान घाटों पर भी अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.

दिल्ली में कोरोना हर रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है. दिल्ली में आज कोरोना के 13 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे हालातों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को कैंसिल करने की मांग की है. केजरीवाल ने कहा कि इस बार जो वेव है वो बहुत खतरनाक है. इस वेव में यूथ और बच्चे इफेक्ट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि 65% मरीज 45 साल से कम उम्र के हैं, ऐसे में मेरी युवाओं से अपील है कि वे अपना विशेष ख्याल रखें.

उन्होंने कहा है कि अभी सीबीएसई के एग्जाम आने वाले हैं और दिल्ली में 6 लाख बच्चे इन परीक्षाओं में बैठेंगे, मेरी हाथ जोड़कर केंद्र से अपील है कि सीबीएसई की परीक्षाओं को रद्द कर दीजिए. उन्होंने कहा कि बच्चों को पास करने का कोई दूसरा तरीका हो सकता है लेकिन परीक्षा रद्द करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 1 लाख अध्यापक परीक्षा लेने में शामिल होंगे और बड़ा खतरा है कि परीक्षा की वजह से संक्रमण तेजी से फैल सकता है.

केजरीवाल ने कहा कि इस वाली वेव में यूथ और बच्चे ज्यादा इफेक्टेड हो रहे हैं. सबसे पहले युवाओं से अपील है, पिछले 10-15 दिन का डाटा दिखाता है कि 65 प्रतिशत मामले 45 साल से कम उम्र के हैं, युवाओं से अपील है कि वे देश के लिए बहुत कीमती हैं. आपका स्वास्थ्य और सुरक्षा हम सबके लिए बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि आपके ऊपर अपने परिवार की जिम्मेदारी है, आपको घर से निकलना पड़ता है उन जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए, रोटी कमाने के लिए जिंदगी चलाने के लिए. लेकिन घर से अगर निकला है तो तभी निकले जब जरूरी हो और निकलते समय कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें, अगर आप 45 साल से ऊपर हैं तो जल्द जाकर वैक्सीन लगवा लीजिए.

उन्होंने ने लोगों से घर में क्वारंटीन होने की अपील की. उन्होंने कहा कि अस्पताल में जो मरीज हैं, एक-एक डॉक्टर चेक कर रहे हैं कि अगर वो घर मे ठीक हो सकते हैं तो उन्हें घर जाने का अनुरोध कर रहे हैं. ताकि अस्पताल में बेड खाली हो सके, डॉक्टर की सलाह के तरह लोग काम करें सभी की जान कीमती है.

admin
Author: admin

और पढ़ें