देश

जेल में आम कैदियों की तरह रहेगा मुख्तार अंसारी, मंत्री जय कुमार सिंह ने अधिकारियों को दिए हैं खास निर्देश

मुख्तार अंसारी बांदा जेल पहुंच गया है. यूपी पुलिस का काफिला पंजाब की रोपड़ जेल से मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लाया है. मुख्तार अंसारी को लेकर एबीपी गंगा की टीम से कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने बातचीत की है. बातचीत के दौरान कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने बताया कि मुख्तार अंसारी बांदा जेल पहुंच चुका हैं और अब उन्हें 16 नंबर बैरक में रखा जाएगा.

मुख्तार को अलग रखा गया है
जय कुमार सिंह जैकी ने एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान कहा कि मुख्तार अंसारी पहले भी बांदा जेल में रहा है. सुरक्षा को लेकर कोई दिक्कत परेशानी नहीं है. इस तरह के बंदियों, गैंगवार वाले अपराधियों को अलग बैरक में रखा जाता है. इसलिए मुख्तार को इस बैरक में बाकी सब से अलग रखा है.

नियमों के विपरीत कोई सुविधा न दी जाए
मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि मुख्तार को जेल मैनुअल के हिसाब से रहना होगा. बांदा जेल में सभी कैदियों की समीक्षा, निगरानी की जा रही है. मुख्तार को अगर पहले जैसी सुविधा होती तो पंजाब से यहां आने में आनाकानी न करता. यूपी में अब कानून का राज है. जेल सुप्रिटेंडेंट, जेलर समेत अन्य अधिकारियों को निर्देश है कि नियमों के विपरीत कोई सुविधा न दी जाए. अन्य कैदियों की तरह मुख्तार भी एक बंदी है.

परिजनों को मिलने नहीं दिया जाएगा
गौरतलब है कि, करीब दो साल पंजाब की जेल में बिताने के बाद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच बांदा जेल लाया गया है. अंसारी को जेल की बैरक नंबर 16 में रखा गया है. जेल के बाहर और भीतर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से मुख्तार के परिजनों को उनसे मिलने नहीं दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button