Search
Close this search box.

विपक्षी दलों पर बरसे BJP विधायक सुरेंद्र सिंह, कहा- BSP व्यापारी तो SP शरारती पार्टी, और कांग्रेस…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अपने विवादास्पद बयानों से चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस को विरासती, सपा को शरारती और बसपा को व्यापारी पार्टी बताया है. बता दें कि सुरेंद्र सिंह यूपी सरकार के चार साल पूरे होने पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने विपक्षी नेताओं को खूब खरी-खोटी सुनाई.

“एक राष्ट्र की पुजारी पार्टी है बीजेपी”
बीजेपी विधायक ने कहा कि कांग्रेस विरासती पार्टी है जबकि सपा शरारती पार्टी है और बसपा व्यापारी पार्टी है. उन्होंने ये भी कहा कि एक राष्ट्र की पुजारी पार्टी बीजेपी है. इसके अलावा विधायक ने प्रशानिक अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए संविधान का पाठ पढ़ाया. उन्होंने कहा कि संविधान इंसान की रक्षा करने के लिए होता है. संविधान दुरुपयोग करने के लिए नहीं होता है. परिस्थितियों का अध्ययन होना चाहिए. भले ही योगी जी कुछ ना कर सके, सुरेंद्र सिंह कुछ ना कर सके, लेकिन प्रकृति किसी भी अधिकारी को माफ करने वाला नहीं है.

उन्होंने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम लिए बिना भी उन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमने देखा है इस धरती पर दुनिया की सबसे ताकतवर महिला के अपने घर में ही उसका कोई अपना नहीं है. इसीलिए संविधान का दुरुपयोग भी नहीं होना चाहिए. हम लोग भले ही राजनीति में 5 साल के लिए इलेक्टेड है. आप लोग तो 60 साल तक सिलेक्टेड हैं. अधिकारी संवेदनहीन हैं तो मान लीजिए, वह अधिकारी नहीं राक्षस है. जब तक अधिकारी में संवेदनशीलता नहीं होगी तब तक अपने दायित्व का निर्वहन कर ही नहीं सकता.

admin
Author: admin

और पढ़ें