Libya Flood: लीबिया में लाशों से भर गए अस्पताल, बाढ़ ने मचाई तबाही, 5300 से ज्यादा मौत,10000 लोग लापता
उत्तरी अफ्रीकी देश लीबिया में विनाशकारी तूफान ‘डेनियल’ के बाद आई बाढ़ ने तबाही मचा रखा है. अब तक बाढ़ के कारण करीब 5300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दस हजार से अधिक लोग अब भी लापता है. ऐसे में मृतकों की संख्या में अभी बढ़ोतरी हो सकती है. अलजरीरा की रिपोर्ट के अनुसार, बाढ़ का कहर लीबिया के पूर्वी इलाके में देखने को मिला है, जहां डर्ना शहर पूरी तरह तबाह हो गया है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अबू-लामोशा के मुताबिक, डर्ना में मरने वालों की संख्या 5300 से अधिक हो गई है.
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पहले से ही बाढ़ग्रस्त इलाकों में दो बांध के टूट जाने से पानी का सैलाब आ गया,जिसमें हजारों लोग बह गए. जिनमें से अधिकांश लोग अब भी लापता हैं. बताया जा रहा है कि डर्ना शहर का एक चौथाई हिस्सा बर्बाद हो चुका है. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेडक्रॉस और टेड क्रिसेंट सोसाइटीज के लीबिया के दूत टैमर रमदान ने बताया है कि बाढ़ के बाद से 10 हजार लोग लापता हैं और अस्पताल लाशों से भर गए हैं.