देश

Pariksha Pe Charcha 2023: पीएम मोदी ने पैरेंट्स से कहा, बच्चों पर बिल्कुल दबाव न डालें

प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कर रहे हैं. इस साल, लगभग 38.8 लाख छात्रों ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.जो पिछले साल पंजीकृत छात्रों की संख्या (15.73 लाख) से दोगुना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, परीक्षा पे चर्चा 2023 में बोर्ड परीक्षा के स्टूडेंट्स के साथ बातचीत कर रहे हैं. ये प्रोग्राम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे से शुरू हुआ.2018 में लगभग 22,000 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जो 2019 में बढ़कर 58,000 हो गया. फिर 2020 में रजिस्ट्रेशन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़कर 3 लाख और फिर 2021 में 14 लाख हो गई. वहीं, पिछले साल 15.5 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. इस साल रजिस्ट्रेशन कराने वालों को संख्या काफी ज्यादा बढ़ गयी है.ये छठी बार परीक्षा पे चर्चा का आयोजन हो रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘परीक्षा पर चर्चा’ मेरी भी परीक्षा है और देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं… मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है। उन्होंने कहा कि अभिभावक परीक्षा के वक्त बच्चों पर कतई दबाव न डालें

20 लाख छात्रों ने पीएम को भेजे सवाल

इस प्रोग्राम को लेकर छात्रों में काफी उत्साह है। इस अंदाजा आप छात्रों के सवालों से लगा सकते है। करीब 20 लाख छात्रों ने पीएम को अपने सवाल भेजे हैं। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे से ये कार्यक्रम शुरू होगा। इसमें देश भर से छात्र, शिक्षक और अभिभावक शामिल होंगे। पीएम मोदी की ये स्ट्रेस फ्री कक्षा में करीब 39 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। वहीं पिछली बार 15 लाख 73 हज़ार छात्रों ने इस क्लास में भाग ​लिया था। इस बार करीब 16 लाख छात्र राज्यों के बोर्ड से हैं।

Related Articles

Back to top button