गुजरात की 12 तहसीलों में 10 इंच से कम बारिश, सुइगाम समेत उत्तर गुजरात की 18 तहसीलों में मंडरा रहा सूखे का संकट
बारिश का सीजन खत्म होने में 52 दिन बाकी है। लेकिन, गुजरात की 12 तहसीलों में 10 इंच से भी कम बारिश हुई है। सरकार के मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना के 11 जून-2021 के प्रस्ताव के अनुसार जिन तहसीलों में 10 इंच से कम बारिश होगी अथवा 31 अगस्त तक 28 दिन लगातार बारिश नहीं होगी तो उन तहसीलों को सूखाग्रस्त माना जाएगा। आज की स्थिति में उत्तर गुजरात में महेसाणा जिले की 4, पाटण की 6 और बनासकांठा की 8 तहसीलों पर सूखे का खतरा मंडरा रहा है।
उत्तर गुजरात में अभी तक सीजन की बारिश के 5 राउंड में से केवल 2 राउंड में ही अच्छी बारिश हुई है, जबकि 3 राउंड बेकार गई। इसके साथ ही सूखे की संभावनाएं प्रबल हो रही हैं। बनासकांठा की सुइगाम तहसील में 40 दिनों से बारिश नहीं होने से सूखे की चपेट में है। दूसरी ओर 31 अगस्त तक अगर बारिश नहीं हुई तो 17 और तहसीलें सूखे की चपेट में आ जाएंगी। बता दें, महेसाणा जिले की 4, पाटण की 6 और बनासकांठा की 8 तहसीलों पर सूखे का खतरा मंडरा रहा है।
इन तहसीलों में सूखे का खतरा
महेसाणा: बहुचराजी, जोटाणा, महेसाणा, विसनगर
पाटण: सांतलपुर, चाणस्मा, हारिज, पाटण, राधनपुर, सरस्वती
बनासकांठा: दांतीवाड़ा, दियोदर, लाखाणी, थराद, वाव, वडगाम, अमीरगढ़