Search
Close this search box.

AMU में होली खेलने की परमिशन होगी या नहीं? यूनिवर्सिटी प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली मनाने पर रोक की खबरों के बाद बवाल मच गया था, जिसके बाद अब यूनिवर्सिटी ने इस फैसले से कदम पीछे खींच लिए हैं. एएमयू प्रशासन ने अब होली खेलने की इजाजत दे दी है. एनआरएससी हॉल के प्रोवोस्ट प्रो बी बी सिंह ने कहा 13 और 14 मार्च को एएमयू का कोई भी छात्र इस हॉल में आकर होली खेल सकता है.

प्रो बी बी सिंह ने कहा कि होली के त्योहार के लिए 2 दिन एनआरएससी हाल AMU छात्रों के लिए खुला रहेगा. छात्र यहां आकर खूब जमकर रंग और गुलाल उड़ाकर होली खेल सकते हैं.  दरअसल कुछ दिन पहले एएमयू प्रशासन से हिंदू छात्रों ने एनआरएससी हॉल में होली मिलन समारोह मनाने की अनुमति मांगी थी लेकिन AMU प्रशासन ने पूर्व में इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया था. प्रशासन की तरफ से कहा गया कि यहां नई परंपरा नहीं पड़ने दी जाएगी.

पहले होली मनाने पर लगाई थी रोक
एएमयू प्रशासन ने अब साफ कर दिया है कि कोई कहीं भी होली खेल सकता है. इससे पहले यूनिवर्सिटी में होली खेलने पर रोक लगाए जाने के फैसले का काफी विरोध भी देखने को मिला था. हिन्दू छात्रों ने एएमयू प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि एएमयू को सभी धर्मों का सम्मान रखते हुए उनके कार्यक्रम को अनुमति दी जानी चाहिए.

इस पूरे मामले को लेकर सियासत भी गर्माने लगी थी. अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम से तो यहां तक कहा दिया था कि कोई भी एएमयू परिसर में होली खेलने से रोक नहीं सकता है. उन्होंने हिंदू छात्रों का समर्थन करते हुए कहा कि अगर हिन्दू को होली खेलने में कोई परेशानी आती है तो उसकी मदद के लिए मैं मौजूद रहूंगा. वहीं उन्होंने ये कहकर विवाद और बढ़ा दिया कि अगर किसी ने मारपीट करने की कोशिश की तो उसे ऊपर पहुंचा दिया जाएगा.

admin
Author: admin

और पढ़ें