उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का समापन हो चुका है. इस साल 65 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगाकर रिकॉर्ड बनाया है. लेकिन, कई लोग किसी न किसी वजह से सनातन के इस महासमागम में आने से चूक गए, उनके लिए अब योगी सरकार ने एक खास पहल की शुरुआत की है. इसके तहत अब यूपी के सभी जिलों में त्रिवेणी संगम का जल घरों तक पहुंचाया जाएगा. होम डिलिवरी सेवा के जरिए घर-घर तक ये निर्मल जल पहुंचेगा.
ऐसे श्रद्धालुओं तक पहुंचेगा संगम का जल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 300 से अधिक फायरब्रिगेड की गाड़ियों का इस्तेमाल कर ये सुविधा जल्द से जल्द श्रद्धालुओं तक पहुंचाई जाएगी. इस पूरी प्रक्रिया के लिए उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से दमकल की गाड़ियां मंगवाई गई हैं. संगम का पानी भरने के लिए इन गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस पूरी मुहिम की कमान अग्निशमन और आपात सेवा के पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान को सौंपी गई है.
ऐसी है प्लानिंग
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने इसके बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हर एक दमकल गाड़ी के अंदर 5000 लीटर पानी रखने की क्षमता है. यानी कि 5 लाख लीटर से अधिक पानी संगम से निकालकर घरों तक भेजा जा रहा है. लोगों तक ये सुविधा पहुंच सके इसके लिए जिला प्रशासन जिलों के जनप्रतिनिधियों से बात कर उन सभी लोगों को यह सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं जो महाकुंभ नहीं आ पाए.
सीएम योगी के निर्देश पर हो रहा काम
राज्य सरकार ने शुक्रवार से इस पहल को शुरू किया. पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान के निर्देशानुसार मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने दमकलों में पानी भरने का काम शुरू करवा दिया है. इस वर्ष महाकुंभ का पावन जल हर एक आदमी को मिले इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अनूठी पहल की शुरुआत कर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है.
