Search
Close this search box.

‘आप अकेले नहीं’, ट्रंप से टकराव के बाद जेलेंस्की को मिला यूरोपीय नेताओं का साथ, इटली PM मेलोनी ने भी उठाई ये मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में जो हुआ, उसे दुनिया ने देखा. नोंक-झोंक के बाद से शांति समझौता खटाई में पड़ गया है.

व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस के बाद यूरोपीय नेताओं ने ज़ेलेंस्की के प्रति समर्थन जताया है.

यूक्रेन के समर्थन में खड़े हुए ये देश

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रूस को आक्रांता करार देते हुए कहा, ‘रूस आक्रांता है, और यूक्रेन पीड़ित राष्ट्र है.’ उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन अपनी गरिमा, स्वतंत्रता, अपने बच्चों और यूरोप की सुरक्षा के लिए लड़ रहा है.

जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज़ ने आश्वासन दिया कि यूक्रेन जर्मनी और यूरोप पर भरोसा कर सकता है. स्पेन और पोलैंड के प्रधानमंत्रियों ने भी ज़ेलेंस्की के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा,’आप अकेले नहीं हैं.’

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने जवाब दिया, “आप कभी अकेले नहीं हैं, प्रिय राष्ट्रपति.” उन्होंने ट्वीट किया, “आपकी गरिमा यूक्रेनी लोगों की बहादुरी का सम्मान करती है. मजबूत बनें, बहादुर बनें, निडर बनें. हम न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के लिए आपके साथ काम करना जारी रखेंगे.”

जॉर्जियो मेलोनी ने किया शिखर सम्मेलन बुलाने का आह्वान

इटली के प्रधानमंत्री जॉर्जियो मेलोनी ने संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोपीय राज्यों और सहयोगियों के बीच तत्काल शिखर सम्मेलन का आह्वान किया ताकि इस बारे में खुलकर बात की जा सके कि हम आज की बड़ी चुनौतियों से कैसे निपटने का इरादा रखते हैं. नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में हुई इस घटना को गंभीर और निराशाजनक घटना बताया.

ट्रंप ने लिया बड़ा एक्शन

इस घटना के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने यूक्रेन को दी जा रही सहायता में संभावित धोखाधड़ी और दुरुपयोग की जांच तेज करने का निर्णय लिया है. एलन मस्क और उनकी ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ पहले से ही इन मामलों की जांच कर रहे थे, लेकिन अब इन प्रयासों में तेजी लाई जाएगी.

जेलेंस्की पर अमेरिका का अपमान करने का आरोप

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की पर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाया. तो ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को कई बार टोका और फटकार लगाई. ट्रंप ने जेलेंस्की पर तीसरे विश्व युद्ध की गैंबलिंग का आरोप भी लगाया. इसके बाद नाराज जेलेंस्की तेज कदमों से बाहर निकलते दिखे.

admin
Author: admin

और पढ़ें