दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट चौंकाने वाले हो सकते हैं. बीजेपी रुझानों में आगे चल रही है. 9 बजे तक के चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी 7 सीटों पर आगे है. आप दो सीटों पर आगे है. अब तक चुनाव आयोग ने 9 सीटों के ट्रेंडस दिए हैं.
इन आंकड़ों में एक बात गौर करने वाली है कि बीजेपी को 53.77 फीसदी और आप को 40.97 फीसदी वोट मिले हैं. दोनों के बीच का फासला करीब 13 फीसदी का है. अगर ये अंतर जारी रहा तो आप को बड़ा झटका लग सकता है.
2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 38.51 फीसदी वोट मिले थे. वहीं आप को 53.57 फीसदी वोट मिले थे. 2020 के चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा था. उसे मात्र 8 सीटें मिले थी. वहीं आप को 62 सीटें मिली थी. बीजेपी 2015 में मात्र तीन सीटें जीत दर्ज की थी. तब आप को 67 सीटें मिली थी.
बीजेपी 7 सीटों पर आगे
1.किरारी- बजरंग शुक्ला
2. त्रिनगर-तिलक राम गुप्ता
3. संगम विहार-चन्दन कुमार चौधरी
4.विश्वास नगर- ओम प्रकाश शर्मा
5. शाहदरा-संजय गोयल
6. करावल नगर-कपिल मिश्रा
7. छतरपुर-करतार सिंह तंवर
आप इन दो सीटों पर है आगे
राजिंदर नगर-दुर्गेश पाठक
बाबरपुर- गोपाल राय
