Search
Close this search box.

Income Tax Budget: नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली! मोदी 3.0 के बजट पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने क्यों कही ये बात?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संसद में शनिवार (1 फरवरी, 2025) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया, लेकिन बजट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि पूरा देश महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है, पर मोदी सरकार झूठी तारीफ बटोरने पर उतारू है. बजट पर खरगे ने कहा कि एक मुहावरा इस बजट पर बिलकुल सटीक बैठता है – नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली.

बजट 2025 को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने मिडिल क्लास परिवारों से ₹54.18 लाख करोड़ का इनकम टैक्स वसूला है और अब वह 12 लाख तक की जो छूट दे रहें हैं, उसके हिसाब से वित्त मंत्री खुद कह रहीं हैं कि साल में ₹80,000 की बचत होगी. यानी हर महीने मात्र ₹6,666 की. उन्होंने कहा कि पूरा देश महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है, पर मोदी सरकार झूठी तारीफ बटोरने पर उतारू है.

admin
Author: admin

और पढ़ें