Search
Close this search box.

US में बड़ा हादसा, यात्री विमान सेना के हेलीकॉप्टर से टकराया, वॉशिंगटन एयरपोर्ट बंद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

वॉशिंगटन डीसी के पास रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे (DCA) के नज़दीक एक भयानक विमान हादसा हुआ है. PSA एयरलाइंस का एक यात्री विमान हवा में सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकराकर नदी में गिर गया. एयरलाइन सूत्रों के अनुसार, विमान में 60 यात्री सवार थे. PSA एयरलाइंस, अमेरिकन एयरलाइंस की एक सहायक कंपनी है. वहीं जो प्लेन दुर्घटना का शिकार हुआ है उसमें 65 यात्रियों की बैठने की क्षमता थी.

हादसे के बाद वॉशिंगटन डीसी के हवाई अड्डे पर सभी टेकऑफ और लैंडिंग रोक दी गई हैं. वहीं मामले पर अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज़ ने ट्वीट कर बताया कि हादसे में कई लोगों की मौत हुई. हालांकि, अभी तक मरने वालों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हुई है.

घटना पर अमेरिकन एयरलाइंस ने बयान जारी कर क्या कहा
अमेरिकन एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा कि हम मामले अवगत हैं, जिसमें जानकारी सामने आई है कि PSA की तरफ से ऑपरेट होने वाली अमेरिकी ईगल फ्लाइट 5342 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इसके बारे आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी.

फिलहाल क्या स्थिति है?
घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. इस दौरान नदी में गिरे विमान का मलबा तलाशा जा रहा है. हालांकि, अभी तक हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. वहीं घटना के पीछे की मुख्य वजह को जानने के लिए विमान और हेलीकॉप्टर के ब्लैक बॉक्स की जांच की जाएगी. इसके अलावा अमेरिकन एयरलाइंस और मिलिट्री अधिकारियों से पूछताछ शुरू हो चुकी है.

साउथ कोरिया विमान हादसा
अमेरिका विमान हादसे के पहले साउथ कोरिया में दिसंबर के महीने में खतरनाक विमान हादसा हुआ था, जिसमें फ्लाइट में सवार 181 लोगों में से 179 की मौत हो चुकी थी. दुर्घटनाग्रस्त जेजू एयर बोइंग 737-800 बैंकॉक से साउथ कोरिया आ रहा था. प्लेन में सवार ज्यादातर लोग क्रिसमस की छुट्टियां मनाने जा रहे थे.

admin
Author: admin

और पढ़ें