Search
Close this search box.

Mahakumbh Stampede LIVE: महाकुंभ भगदड़ के बाद अखिलेश यादव बोले- सेना को सौंप दें व्यवस्था, खुल गई सरकार के दावों की पोल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

श्रद्धालुओं से अपील है वो शासन -प्रशासन का साथ दें- कांग्रेस

कांग्रेस नेता सुरेंदर राजपूत ने कहा आधी अधूरी व्यवस्था के कारण कुंभ से बुरी ख़बर आई है .श्रद्धालुओं से अपील है वो शासन -प्रशासन का साथ दें .इस घटना का  शाशन -प्रशासन जिम्मेदार है .सरकार सिर्फ आकड़ो में उलझी हुई है .

अजय कुमार लल्लू ने सीएम से पूछे सवाल

यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि महाकुंभ, संगम के तट पर भगदड़ के कारण कई श्रद्धालुओं की जान चली गई, अनेक हताहत हैं. मृतकों के परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं एवं मां गंगा से घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पिछले ही दिनों महाकुंभ में आग लगने की घटना घटित हुई लेकिन योगी सरकार ने इस घटना से सबक नहीं लिया. सरकार ने स्वप्रचार के लिए स्वयंभू बनकर बार – बार वीवीआईपी मूवमेंट कराया जिससे श्रद्धालुओं को भारी संकट उठाना पड़ा. कहीं न कहीं इस घटना के मूल में सरकार की यह गैरजिम्मेदारी भी जिम्मेदार है. ‘मौनी अमावस्या के शाही स्नान’ का अलग महत्व है, जिसके आलोक में महाकुंभ में भारी भीड़ उमड़ने की सूचना सरकार को पहले से थी बावजूद कोई गंभीर व्यवस्था का ख्याल नहीं रखा गया. उत्तर प्रदेश हर संसाधन से पूर्ण हैं. मुख्यमंत्री जी से अपील है कि अविलंब सभी जरूरी कदम उठाएं जाएं और श्रद्धालुओं की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित हो.

फतेहपुर सीमा पर रोके गए लोग

प्रयागराज कुम्भ स्नान को लेकर करोड़ो की भीड़ प्रयागराज में देख फ़तेहपुर बार्डर पर दर्शनार्थियों की गाड़ियों को फोर्स ने रोक दिया है. सेना के जवान सहित पुलिस फोर्स बार्डर पर सैकड़ो की संख्या में वाहनों को रोका है. प्रयागराज में बढ़ती भीड़ को देख प्रशासस एलर्ट हो गया है. कौसाम्भी, बाँदा रायबरेली सहित तमाम जगहों पर फोर्स मुस्तैद होकर बाहरी प्रदेश के वाहनों को रूट डायवर्जन कर प्रयागराज भेज रही है. महाकुंभ स्नान को लेकर करोड़ो की भीड़ को देख फ़तेहपुर प्रशासन एलर्ट पर है.

admin
Author: admin

और पढ़ें