राममंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर धूम मची रही। श्रद्धालुओं ने दीपोत्सव के रूप में राम जन्मभूमि के मंदिर की वर्षगांठ मनाई। इस दौरान भजन संध्या आयोजित कर महिलाएं भक्तिगीतों पर जमकर थिरकीं। नगर के मोहल्ला जिलेदारान में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने सुंदर रंगोली सजाई। देशी घी के दीप हाथों में लेकर भगवान राम की स्तुति की। इस अवसर पर अल्का गुप्ता, ज्योति गुप्ता, मधु गुप्ता, अल्का अग्रवाल, पायल अग्रवाल, एकता अग्रवाल, सीता गुप्ता, अंजू गुप्ता, दीपिका गुप्ता, निशु गुप्ता, त्रिशाली गुप्ता, शिवाली गुप्ता, कुमुद गुप्ता आदि रहीं। बिजलीघर स्थित मंदिर पर सुंदर कांड में गंगासहाय शर्मा, रविकरण बाजपेयी, अमित चंद्रवंशी, आलोक गुप्ता, राजू चंद्रवंशी, पप्पू सिंह आदि रहे।
