ऋषभ पंत करीब 4 ओवर बाद ही रवींद्र जडेजा भी आउट हो गए हैं, उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए. अब भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 127 रन हो गया है. नए बल्लेबाज नितीश कुमार रेड्डी क्रीज पर आए हैं. टीम इंडिया अब भी लक्ष्य से 213 रन दूर है.
ऋषभ पंत 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं. ट्रेविस हेड की गेंद पर वो बड़ा शॉट खेलने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने 104 गेंदों में 28.85 के स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए. भारत अब भी जीत से 218 रन दूर है. अभी यशस्वी जायसवाल 71 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
58 ओवर के खेल में भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया अब भी जीत से 220 रन दूर है. पंत और जायसवाल की धीमी पारियां, मैच को ड्रॉ की ओर ले जा रही हैं. जायसवाल 69 रन बना चुके हैं और उनके साथ ऋषभ पंत 30 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 112 रन हो गया है. यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के बीच 169 गेंद में 79 रनों की साझेदारी हो चुकी है. जायसवाल 63 और पंत 28 रनों पर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 228 रनों की दरकार है.
मेलबर्न में यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत भारत की हार को टालने में लगे हैं. 340 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 33 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद इन दोनों ने 71 रनों की साझेदारी कर ली है. भारत का स्कोर 3 विकेट पर 104 रन है. जायसवाल 61 और पंत 22 रन पर हैं.
