महाराष्ट्र में वोटिंग की तारीख नजदीक आते ही सियासी घमासान तेज हो गया है. प्रचार की भाषा तीखी होती जा रही है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच मामला कहीं-कहीं हिंदू-मुस्लिम होता दिखाई दे रहा है. इस बीच महाराष्ट्र में भाजपा और महायुति के पक्ष में हिंदू वोटों को एकजुट करने के लिए माइक्रो लेवल पर काम हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक अपनी विचारधारा का समर्थन करने वाले राजनीतिक दल के समर्थन के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ताकत झोंक दी है. महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़े जानकारों का मानना है कि आरएसएस की स्थापना महाराष्ट्र में हुई थी, ऐसे में अपने ही गढ़ में जब विधानसभा चुनाव हो रहा हो, तब संघ की ओर से ऐसी मदद की अपेक्षा की जा सकती है. दूसरी ओर मुंबई में मुस्लिम एनजीओ ने मुस्लिम वोटर्स को एकजुट करने के लिए मुहिम चलाई है. आरएसएस की इस रणनीति को उसका जवाब माना जा सकता है.
दक्षिणपंथी विचारधारा और राष्ट्रवाद को सरमाथे पर लगाने वाली बीजेपी के पक्ष में संघ की ओर से माहौल बनाया जा रहा है. आरएसएस (RSS) अपने 65 से अधिक अनुशांगिक और मित्रवत संगठनों के माध्यम से, ‘सजग रहो’ नामक अभियान चला रहा है. अभियान से जुड़े लोग अपने आसपास के लोगों को महाराष्ट्र में ‘सतर्क रहें, जागरूक रहें’ की बात समझा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक इस अभियान का मकसद न केवल विधानसभा चुनावों में भाजपा के दबाव को बढ़ाना है, बल्कि इसे आगे बढ़ाकर हिंदुओं को विभाजित होने से रोकना यानी हिंदुओं को एकजुट रखना है.
ग्राउंड जीरो पर चल रहा अभियान- ‘सजग रहो’
‘सजग रहो’ अभियान को बीजेपी के कर्ताधर्ता गेमचेंजर अभियान मान रहे हैं. लोकसभा चुनावों में वोटों के बिखराव और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों के बाद हिंदुत्ववादी ताकतों के एकजुट होने की बात को जन-जन को समझाया जा रहा है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के उस बयान की चर्चा पूरे देश में हो रही है, जिसमें उन्होंने कहा था- ‘बटेंगे तो कटेंगे’. उनकी टिप्पणी को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि ‘एक है तो सुरक्षित हैं’. अपनी लाइन को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने धुले की रैली में हिंदुत्व का जिक्र किया. ये वो इलाका है जहां भाजपा-आरएसएस के लोगों का कहना है कि मालेगांव में मुस्लिम वोटों के एकजुट होने के कारण लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को हार का मुंह देखना पड़ा. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने भी महाराष्ट्र में ताकत झोंक रखी है. योगी ने महाराष्ट्र के वाशिम में एक बार फिर अपना बयान दोहराते हुए कहा, ‘एक है तो नेक है’, एक रहोगे तो सुरक्षित रहोगे. हिंदू महान बने रहेंगे और उन्हें किसी की हिंसा डरा नहीं सकेगी.’
