देश

‘गठबंधन के सांसदों को बंगाल और राजस्थान भी जाना चाहिए’, अनुराग ठाकुर बोले- गुंडे और अपराधी को संरक्षण देती हैं ममता

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सांसदों का दल आज शनिवार (29 जुलाई) को मणिपुर जा रहा है, जिस पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निशाना साधा है. कोलकाता में अनुराग ठाकुर ने कहा, गठबंधन के सांसदों को बंगाल और राजस्थान भी जाना चाहिए अधीर रंजन को सांसदों के साथ बंगाल की स्थिति भी देखनी चाहिए.

अनुराग ठाकुर ने कहा, बंगाल में जिनकी हत्या हुई, विपक्ष के सांसदों को उनके घरों पर भी जाना चाहिए. सांसदों को राजस्थान जाकर वहां की स्थिति भी जाननी चाहिए. ममता सरकार पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, बंगाल में ममता जी की नाक के नीचे पंचायत चुनाव में हिंसा हुई. वे गुंडों और अपराधियों को संरक्षण देती हैं. ममता जी का समय धीरे-धीरे खत्म हो रहा है.

क्या राजस्थान जाएगा विपक्षी गठबंधन- अनुराग ठाकुर

समाचार एजेंसी एएनआई से ठाकुर ने कहा, “मणिपुर गए ‘इंडिया गठबंधन’ के सांसदों का यह दिखावा मात्र है. जब वे मणिपुर से वापस आएंगे, तो मैं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी से उन्हें पश्चिम बंगाल लाने का अनुरोध करूंगा. मैं अधीर रंजन चौधरी से पूछना चाहता हूं कि क्या वे राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार से सहमत हैं. राजस्थान में जहां महिलाओं के खिलाफ हत्याएं और अपराध होते हैं, विपक्ष वहां नहीं गया. क्या INDIA गठबंधन राजस्थान भी जाएगा?”

Related Articles

Back to top button